हसब
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हसब ^१ अव्य॰ [अ॰] अनुसार । रू से । मुताबिक । हस्ब । जैसे— हसब हैसियत, हसब कानून । यौ॰—हसब हाल = समयानुसार । उपयुक्त । उ॰—गजल जबानी शुतुर्मुर्ग परी हसब हाल अपने के ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ७९० ।
हसब ^२ संज्ञा पुं॰
१. गणना । गिनती । शुमार ।
२. अंदाज । अनुमान
३. बड़प्पन । बड़ाई । श्रेष्ठता [को॰] । यौ॰—हसबोनसब = कुलीनता और श्रेष्ठता । वंश एवं प्रतिष्ठा ।
हसब ^३ संज्ञा स्त्री॰ जलाने की लकड़ी । ईंधन [को॰] ।