हस्तक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हस्तक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हाथ ।

२. संगीत का ताल ।

३. प्राचीन काल का एक बाजा जो हाथ में लेकर बजाया जाता था । करताल ।

४. हाथ से बजाई हुई ताली । उ॰—बहु हाव भाव हस्तक सुदेव । यह चंद्र कला पातुर सुभेव ।—ह॰ रासो, पृ॰ १११ ।

५. एक हाथ या २४ अंगुल की माप (को॰) ।

६. हाथ का अवलंबन, टेक या सहारा (को॰) ।

७. हाथों की स्थिति (को॰) ।