हस्तक्षेप

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हस्तक्षेप संज्ञा पुं॰ [सं॰] किसी काम में हाथ डालना । किसी होते हुए काम में कुछ कार्रवाई कर बैठना या बात भिड़ाना । दखल देना । जैसे,—हमारे काम में तुम हस्तक्षेप क्यों करते हो ? हम जैसे चाहेंगे वैसे करेंगे । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।