सामग्री पर जाएँ

हस्तिनी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हस्तिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. मादा हाथी । हथिनी ।

२. एक प्रकार का सुगंधित द्रव्य । हट्टविलासिनी ।

३. कामशास्त्र के अनुसार स्त्री के चार भेदों में से सबसे निकृष्ट भेद । विशेष—इसका शरीर स्थूल, ओंठ और उँगलियाँ मोटी और आहार, कामवासना अन्य प्रकार की सब स्त्रियों से अधिक कही गई है । अ] अन्य भेद पदि्मनी, चित्रिणी और शंखिनी है । विशेष के लिये वे शब्द द्रष्टव्य ।