हा

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हा ^१ अव्य॰ [सं॰]

१. शोक, दुःख, पीड़ा या निराशासूचक शब्द ।

२. आश्चर्य या आह्लादसूचक शब्द ।

३. क्रोध, फटकार, व्यंग्य- सूचक शब्द ।

४. भयसूचक शब्द । यौ॰—हाकार = हा करनेवाला व्यक्ति या शोकादिसूचक हा शब्द की ध्वनि । हाकृत = हाय हाय की आवाज से भरा हुआ शोकसूचक रुदन । हा हंत । हा हा ।

हा ^२ संज्ञा पुं॰ हनन करनेवाला । मारनेवाला । बध या नाश करनेवाला । (यौगिक शब्दों के अंत में प्रयुक्त) । उ॰—कौन शत्रु तै हत्यो कि नाम शत्रुहा लिया ?—केशव (शब्द॰) ।

हा हंत अव्य॰ [सं॰ हा हन्त] अत्यंत शोकसूचक शब्द ।

हा हा ^१ संज्ञा पुं॰ [अनु॰]

१. हँसने का शब्द । वह आवाज जो जोर से हँसने पर आदमी के मुँह से निकलती है ।