हाँफना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हाँफना क्रि॰ अ॰ [अनु॰ हँफ हँफ या सं॰ हाफिक] कड़ी मिहनत करने, दौड़ने या रोग आदि के कारण जोर जोर से और जल्दी जल्दी साँस लेना । तीव्र श्वास लेना । जैसे—वह चार कदम चलता है तो हाँफने लगता है ।