सामग्री पर जाएँ

हाजत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हाजत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. जरूरत । आवश्यकता । उ॰—न उसकूँ वजीर है न उसकूँ नजीर । न हाजत उसे है न ताज ओ सरीर ।—दक्खिनी॰, पृ॰ ११७ ।

२. चाह । उ॰—नहीं शमा व चिराग की हाजत । दिल है मुझ बज्म का दिया मेरा ।— कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ४२ । यौ॰—हाजतख्वाह = इच्छा की पूर्ति चाहनेवाला । हाजतमंद = (१) निर्धन । (२) इच्छुक । अभिलाषी । हाजत रवाँ = कामनाएँ पूरी करनेवाला ।

३. पहरे के भीतर रखा जाना । हिरासत । हवालात । मुहा॰—हाजत में देना = पहरे के भीतर देना । हवालात में डालना । हाजत में रखना = हवालात में रखना ।

४. शौच आदि की तीब्रता या वेग । मुहा॰—हाजत रफा करना = शौच जाना ।