हाजिरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हाजिरी संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ हाजिरी]

१. उपस्थिति । विद्यमानता । मोजूदगी । वर्तमानता ।

२. विद्यार्थियों या मजदूरों की गणना ।

३. न्यायालय में सम्मम अथवा वारंट के द्वारा प्रतिपक्षी प्रतिपक्षी और गवाहों की उपस्थिति (को॰) । मुहा॰—हाजिरी बजाना = किसी अधिकारी अथवा बड़े आदमी के यहाँ बराबर उपस्थित होना । दरबारगीरी करना । हाजिरी देना = (१) उपस्थिति सूचित करना । (२) दे॰ 'हाजिरी बजाना' । हाजिरी लेना = विद्यार्थियों अथवा मजदूरों आदि का नाम पुकारकर उनकी उपस्थिति मालूम करना या लिखना ।