हाथीदाँत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हाथीदाँत संज्ञा पुं॰ [हिं॰ हाथी+दाँत] हाथी के मुँह के दोनों छोरों पर हाथ डेढ़ हाथ निकले हुए सफेद दाँत जो केवल दिखावटी होते हैं । विशेष—यह बहुत ठोस, मजबूत और चमकीला होता है तथा अधिक मूल्य पर बिकता है । इससे अनेक प्रकार के सजावट के सामान बनते हैं; जैसे, —चाकू के बेंट, कंघियाँ, कुरसियाँ, शीशे के फ्रेम इत्यादि । इसपर नक्काशी भी बड़ी ही सुंदर होती है ।