सामग्री पर जाएँ

हानि

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हानि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. न रह जाने का भाव । नाश । अभाव । क्षय । जैसे,—प्राणहानि, तिथिहानि ।

२. नुकसान । क्षति । लाभ का उलटा । पास के द्रव्य आदि में त्रुटि या कमी । घाटा । टोटा । जैसे,—इस व्यापार में बड़ी हानि हुई ।

३. स्वास्थ्य में बाधा । तंदुरुस्ती में खराबी । जैसे,—जिस वस्तु से हानि पहुँचती है, उसे क्यों खाते हो ?

४. अनिष्ट । अपकार । बुराई ।

५. तिरस्कार । उपेक्षा (को॰) ।

६. न्यूनता । कमी (को॰) ।

७. दोष । त्रुटि (को॰) । परित्यजन । परित्याग (को॰) ।

८. गति । गमन (को॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—हानि उठाना=नुकसान सहना । हानि पहुँचना=नुकसान होना । हानि पहुँचाना=नुकसान करना ।