हामी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हामी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ हाँ] 'हाँ' करने की क्रिया या भाव । स्वीकृति । स्वीकार । उ॰—तनिक जबान से भरौ हामी । —पलटू॰, पृ॰ २ । मुहा॰—हामी भरना=किसी बात के उत्तर में 'हाँ' कहना । स्वीकार करना । मंजूर करना । मानना ।
हामी ^२ वि॰ संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. वह जो हिमायत करता हो । पक्षपाती । समर्थक । पृष्ठपोषक । उ॰—शुक्ल जी देशभक्त लेखक थे, वह साहित्य में देशभक्ति के हामी थे । —आचार्य॰, पृ॰ २२ ।
२. सहायक । मददगार ।