सामग्री पर जाएँ

हारिद्र

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हारिद्र ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्रकार का विष जिसका पौधा हल्दी के समान होता है और जो हल्दी के खेतों में ही उगता है । इसकी गाँठ बहुत जहरीली हीती है ।

२. एक प्रकार का प्रमेह जिसमें हल्दी के समान पीला पेशाब आता है ।

३. एक प्रकार का ज्वर (को॰) ।

४. कदंब का वृक्ष । कदंब (को॰) ।

५. स्वर्ण । सोना (को॰) ।

६. पीला रंग (को॰) ।

हारिद्र ^२ वि॰ पीत वर्ण का । पीला [को॰] ।