हार्य

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हार्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. हरण करने या छीनने योग्य ।

२. ग्रहण करने या लेने योग्य ।

३. जो हरण किया या छीना जानेवाला हो ।

४. जो ग्रहण किया या लिया जानेवाला हो ।

५. अस्थिर, ढुलमुल या विचलित होने योग्य । जैसे, किसी की प्रतिज्ञा या वचन (को॰) ।

६. जो हिलाया या इधर उधर किया जानेवाला हो । हिलाने योग्य, विशेषतः वायु द्बारा ।

७. जो आकृष्ट, प्रभावित या वशीभूत करने योग्य हो (को॰) ।

८. दूर करने, हटाने या वारण करने योग्य । जिसका वारण किया जा सके (को॰) ।

९. जो नष्ट करने या विध्वस्त करने लायक हो (को॰) ।

१०. मनमोहक । सौंदर्ययुक्त । लुभाना (को॰) ।

११. जिसका अभिनय किया जानेवाला हो (नाटक आदि) ।

१२. जो भाग दिया जानेवाला हो । जिसमें भाग दिया जाय । (गणित में) भाज्य ।

हार्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. सर्प । साँप । भुजंग ।

२. विभीतक का वृक्ष ।

३. गणित में वहु अंक जिसमें भाग दिया जाय । भाज्य अंक [को॰] ।