हालत
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हालत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. दशा । अवस्था । जैसे,—अब उस बीमार की क्या हालत है ?
२. आर्थिक दशा । सांपत्तिक स्थिति । जीवननिर्वाह की गति । जैसे,—अब उनकी हालत ऐसी नहीं है कि कुछ अधिक दे सके ।
३. चारों ओर की वस्तुओं और व्यापारों की स्थिति । संयोग । परिस्थिति । जैसे,—ऐसी हालत में हम सिवा हट जाने के और क्या कर सकते थे । मुहा॰—हालत खराब होना=(१) दशा बिगड़ना । प्रतिकूल परिस्थिति होना । (२) पराभूत होना । हालत गैर या तबाह होना=दे॰'हालत खराब होना ।'