सामग्री पर जाएँ

हासिल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हासिल ^१ वि॰ [अ॰]

१. प्राप्त । लब्ध । वसूल । पाया हुआ । मिला हुआ ।

२. जो शेष रह जाय या जो बचा हुआ हो । उ॰— काया गढ़ बैठो कुतवलिया हासिल ले सब दाम गनाय ।— गुलाल॰, पृ॰ १ । मुहा—हासिल आना = दे॰ 'हासिल होना' । हासिल करना = प्राप्त करना । लाभ करना । जैसे,—दौलत हासिल करना, इल्म हासिल करना । हासिल होना = (१) प्राप्त होना । मिलना । (२) शेष रहना । बाकी रहना । बच जाना ।

हासिल ^२ संज्ञा पुं॰

१. गणित करने में किसी संख्या का वह भाग या अंक जो शेष भाग के कहीं रखे जाने पर बच रहे । हाथ । क्रि॰ प्र॰—आना ।—लगना ।

२. उपज । पैदावार ।

३. लाभ । नफा ।

४. गणित की क्रिया का फल । जैसे,—हासिल जरब, हासिल तकसीम ।

५. जमा । राजस्व । लगान । वसूली ।

६. परिणाम । निचोड़ । निष्कर्ष (को॰) । यौ॰—हासिल कलाम = बात का निष्कर्ष या निचोड़ । हासिल जमा = योगफल । जोड़ । मीजान । हासिल जर्ब = दो संख्याओं के गुणन से प्राप्त संख्या । गुणनफल । हासिल तकसीम = लब्धांक । भजनफल । हासिल तफ्रीक = बड़ी संख्या में से शेष छोटी संख्या घटाने से प्राप्त शेष संख्या । शेष । हासिल मतलब = सारांश । निष्कर्ष ।