सामग्री पर जाएँ

हासी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हासी ^१ वि॰ [सं॰ हासिन्] [वि॰ स्त्री॰ हासिनी]

१. हँसनेवाला । जैसे,—चारुहासी ।

२. उपहास करनेवाला ।

३. श्वेत । सफेद ।

हासी पु ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ हँसना] हँसी । हास । उ॰—हासी लौं उजासी जाकी जगत हुलासी हैं ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ २८१ ।