सामग्री पर जाएँ

हास्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हास्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. हँसने योग्य । जिसपर लोग हँसें ।

२. उपहसनीय । उपहास के योग्य ।

३. हँसनेवाला । हँसी पैदा करनेवाला । हास्य उत्पन्न करनेवाला ।

हास्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. हँसने की क्रिया या भाव । हँसी ।

२. नौ स्थायी भावों और रसों में से एक । उ॰—महामुनि भरत कहते हैं कि श्रृंगार रस की अनुकृति हास्य है ।—रस क॰, पृ॰ ४१ ।

३. उपहास । निंदापूर्ण हँसी ।

४. आनंद । खुशी । प्रफुल्लता (को॰) ।

५. ठट्ठा । ठिठोली । दिल्लगी । मजाक ।