सामग्री पर जाएँ

हिंडोल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हिंडोल संज्ञा पुं॰ [सं॰हिन्दोल]

१. हिँडोला ।

२. एक राग जिसे गांधार स्वर की संतान कहा गया है । विशेष—एक मत से यह ओड़व जाति का है और इसमें पंचम तथा गाँधार वर्जित हैं । इसकी ऋतु वसंत और वार मंगल है ।