सामग्री पर जाएँ

हिकमत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हिकमत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. विद्या । तत्वज्ञान । उ॰—धर्मराय को हिकमत दीन्हाँ ।—कबीर सा॰, पृ॰ ८१८ ।

२. कला- कौशल । निर्माण की बुद्धि । कोई चीज बनाने या निकालने की अक्ल । जैसे—हिकमते चीन, हुज्जते बंगाल ।

३. कार्य सिद्ध करने की युक्ति । तदबीर । उपाय । जैसे—उसके हाथ से रुपया निकालने की तुम्हीं कोई हिकमत सोचो । क्रि॰ प्र॰—करना ।—निकालना ।—लगाना ।

४. चतुराई का ढंग । चाल । पालिसी । जैसे,—ऐसे मौके पर हिकमत से काम लेना चाहिए ।

५. किफायत ।

६. हकीम का काम या पेशा । हकीमी । वैद्यक ।

७. मल्लाही । (लश॰) । यौ॰—हिकमते अमली = कूटनीति । चतुराई । हिकमते इलाही = ईश्वरेच्छा ।