सामग्री पर जाएँ

हिचकना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हिचकना क्रि॰ अ॰ [सं॰ हिक्का या अनु॰ हिच, हिचक + हिं॰ ना (प्रत्य॰)]

१. हिचकी लेना । वायु का उठा हुआ झोंका कंठ से निकालना ।

२. किसी काम के करने में कुछ अनिच्छा, भय या संकोच के करण प्रवृत्त न होना । आगा पीछा करना । जैसे,— वहाँ जाने से तुम हिचकते क्यों हो ?