हिन्ताल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हिंताल संज्ञा पुं॰ [सं॰ हिन्ताल] एक प्रकार का जंगली खजूर जिसकी पेड़ छोटे छोटे—जमीन से दो तीन हाथ ऊँचे- होते हैं । उ॰—शाल ताल हिंताल वर सोभित तरुन तमाल ।— श्यामा॰, पृ॰ ३९ । विशेष—यह पेड़ देखने में बहुत सुंदर होता है और दक्षिण के जंगलों में दलदलों के किनारे और गीली जमीन मे बहुत पाया जाता है । अमरकंटक के आसपास यह बहुत होता है । संस्कृत के पुराने कवियों ने इसका बहुत वर्णन किया है ।