सामग्री पर जाएँ

हिफाजत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हिफाजत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ हिफ़ाजत]

१. किसी की वस्तु को इस प्रकार रखना कि वह नष्ट होने या बिगड़ने न पावे । रक्षा । जैसे,— इस चीज को हिफाजत से रखना ।

२. बचाव । देखरेख । खबर- दारी । सावधानी । जैसे,—वहाँ लड़कों की हिफाजत कौन करेगा । क्रि॰ प्र॰—करना ।—रखना । य़ौ॰—हिफाजते खुदइख्तियारी=आत्मरक्षा । हिफाजते जानो- माल=आत्मरक्षा और धन की रक्षा । जीवन और संपत्ति की रक्षा ।