हिब्बा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हिब्बा संज्ञा पुं॰ [अ॰ हिब्बह्]
१. दाना ।
२. दो जौ की एक तौल । मुहा॰—हिब्बा भर=जरा सा । थोड़ा ।
३. दान । उ॰—फिर अपना सारा कारोबार उन्है सौंपा और कुछ दिनों के उपरांत यह गाँव उन्हीं के नाम हिब्बा कर दिया ।— मान॰, भा॰ ५, पृ॰ २६४ ।
४. पारितोषिक । पुरस्कार (को॰) । यौ॰—हिब्बानामा ।