सामग्री पर जाएँ

हिमानी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हिमानी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बर्फ का ढेर । घना तुषार । पाले का समूह । उ॰—मृत्यु अरी चिरनिद्रे तेरा, अंक हिमानी सा शीतल ।—कामायनी, पृ॰ १८ ।

२. पार्वती । उ॰—भवा, भवानी, मृड़ा, मृडानी । काली कात्याइनी, हिमानी ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ २२४ ।

३. एक प्रकार की शर्करा जो यवनाल से निकाली जाती है । हिमशर्करा । यौ॰—हिमानीविशद, हिमानीशुभ्र=हिमसीकर या तुषार की तरह श्वेत वर्ण का ।