हिम्मत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हिम्मत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. कोई कठिन या कष्टसाध्य कर्म करने की मानसिक दृढ़ता या बल । साहस । जिगरा । करेजा । हिम्मत ।

२. बहादुरी । पराक्रम । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—हिम्मत टुटना=दे॰ 'हिम्मत हारना' । उ॰—हिम्मत टुट गई सोचते थे कि अगर इस बीमारी से बच भी गए तो नतीजा क्या होगा ।—फिसाना॰, भा॰३, पृ॰ ११९ । हिम्मत पड़ना=साहस होना । हिम्मत हारना=साहस छोड़ना । उत्साह न रहना । उ॰—हिम्मत न हारिए बिसारिए न हारिनाम, जाही बिधि राखे प्रभु ताही बिधि रहिए ।