हिरण्याक्ष

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हिरण्याक्ष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्रसिद्ध दैत्य जो हिरण्यकशिपु का भाई था । विशेष—यह दैत्य कश्यप और दिति से उत्पन्न हुआ था । इसने पृथ्वी को लेकर पाताल में रख छोड़ा था । ब्रह्मा आदि देवताओ की प्रार्थना पर विष्णु ने वाराह अवतार धारण करके इसे मारा और पृथ्वी का उद्धार किया । यौ॰—हिरण्याक्षारिपु, हिरण्याक्षहर=वारह रुपधारी विष्णु ।

२. वसुदेव के छोटे भाई श्यामक केएक पुत्र का नाम ।