हिलना

विक्षनरी से

हिन्दी

क्रिया

किसी भी दिशा में एक स्थान पर रहकर घूमना

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

हिलना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ हलल्न ( = इधर उधर लुढ़कना)]

१. डोलना । चलायमान होना । स्थिर न रहना । हरकत करना । जैसे,—पेड़ की पत्तियाँ हिलना । घड़ी का लंगर हिलना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।—उठना । मुहा॰—हिलना डोलना = (१) चलायमान होना । (२) चलना फिरना । घूमना । टहलना । जैसे,—शाम को कुछ हिला डोला करो । (३) श्रम करना । काम धंधा करना । (४) प्रयत्न करना । उद्योग करना । जैसे,—बिना हिले डोले कोई काम नहीं हो सकता ।

२. अपने स्थान से टलना । सरकना । चलना । जैसे,—जो लड़का अपनी जगह से हिलेगा, वह मार खायगा ।

३. काँपना । कंपित होना । थरथराना । जैसे,—लिखने में हाथ हिलना । जाड़े से बदन हिलना ।

४. खूब जमकर बैठा न रहना कि छूने से इधर उधर न करे । ढीला हीना । जैसे— दाँत हिलाना ।

५. झूमना । लहराना । नीचे ऊपर या इधर उधर डोलना । जैसे,—(क) बहुत से लड़के हिल हिलकर पढ़ते हैं । (ख) बुड़्ढों का सिर हिलना ।

६. घुसना । पैठना । प्रवेश करना । (विशेषतः पानी में) । यौ॰—हिलना मिलना = (१) मेल जोल के साथ होना । घनिष्ठ संवंध रखना । (२) मेल जोल से होना । एकता के साथ रहना । (३) एक जी होना । परस्पर गहरे मित्र होना । जैसे,—दोनों खूब हिल मिल गए हैं । उ॰— आनंदघन ब्रजजीवन जेँवत हिलिमिलि ग्वार तोरि पतानि ढाक ।— घनानंद, पृ॰ ४७३ । मुहा॰—हिल मिलकर = (१) मेल जोल के साथ । घनिष्ठता और मैत्री के साथ । एक जी होकर । सुलह के साथ । (२) संमिलित होकर । इकट्ठा होकर । एकत्र होकर । उ॰— हिल मिल फाग परस्पर खेलहिं, सोभा बरनि न जाई ।— गीत (शब्द॰) । हिला मिला या हिला जुला = (१) मेल जोल में आया हुआ । घनिष्ठ संबंध रखता हुआ । सुहृद् भाव रखता हुआ । (२) परचा हुआ । परिचित और अनुरक्त । जैसे,—यह बच्चा तुमसे खूब हिला जुला है ।

हिलना ^२ क्रि॰ अ॰ [देश॰] प्रवेश करना । घुसना । (विशेषतः पानी में) ।