हिस्टीरिया

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हिस्टीरिया संज्ञा पुं॰ [अं॰] आक्षेप या मूर्छा रोग । विशष—यह रोग प्रधानतः स्त्रियों को होता है । इस रोग के प्रधान लक्षण ये हैं,—आक्षेप या मूर्ध के पहले ऐसा मालूम होना मानों पेट में कोई गोला ऊपर को जा रहा है, रोना, चिल्लाना, बकना, हाथ पैर ठंढे होना, बार बार प्यास लगना आदि ।