सामग्री पर जाएँ

हीनता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हीनता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. अभाव । राहित्य । कमी ।

२. दोष या त्रुटियुक्त होना । सदोषता । उ॰—गीध सिला सबरी की सुधि सब दिन किए होइगी न साई सों सनेह हित हीनता ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ५८९ ।

३. क्षुद्रता । तुच्छता ।

४. ओछापन ।

५. बुराई । निकृष्टता ।