सामग्री पर जाएँ

हीर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हीर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हीरा नामक रत्न ।

२. वज्र । बिजली ।

३. सर्प । साँप ।

४. सिंह ।

५. मोती की माला ।

६. शिव का नाम ।

७. नैषधचरित महाकाव्य के रचयिता श्रीहर्ष के पिता का नाम (को॰) ।

८. छप्पय के ६२ वेँ भेद का नाम ।

९. एक वर्ण- वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में भगण, सगण, नगण, जगण, नगण और रगण होते हैं ।

१०. एक मात्रिक छंद जिसमें ६-६ और ११ के विराम से २३ मात्राएँ होती हैं ।

11. सार, अंश

हीर ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ हीरा]

१. किसी बस्तु के भीतर का सार भाग । गूदा या सत । सार । जैसे,—जौ का हीर, गेहूँ का हीर, सौंफ का हीर ।

२. लकड़ी के भीतर का सार भाग जो छाल के नीचे होता है । जैसे,—इसके हीर की लकड़ी मजबूत होती है ।

३. शरीर की सार वस्तु । धातु । वीर्य । जैसे,—उसकी देह का हीर तो निकल गया ।

४. शक्ति । बल ।

हीर ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार की लता । विशेष—यह लता प्रायः सारे भारत में पाई जाती है और इसकी टहनियों और पत्तियों पर भूरे रंग के रोएँ होते हैं । यह चैत वैशाख में फूलती है । इसकी जड़ और पत्तियों का व्यवहार ओषधि रूप में होता है । इसके पके फलों के रस से बैंगनी रंग की स्याही बनती है जो बहुत टिकाऊ होती है ।

फारसी ; अग्नि, आतिष।