सामग्री पर जाएँ

हुक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हुक ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. कँटिया । टेढ़ी कील ।

२. दो वस्तुओं को एक में जोड़ने का झुका हुआ काँटा । अँकुसी । अँकुड़ी ।

३. नाव में वह लकड़ी जिसमें डाँड़े को ठहरा या फँसाकर चलाते हैं ।

हुक ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार का दर्द जो प्रायः पीठ में किसी स्थान की नस पर होता है । क्रि॰ प्र॰—पड़ना ।