सामग्री पर जाएँ

हुड

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हुड ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ हुड]

१. मेढ़ा ।

२. एक प्रकार का अस्त्र ।

३. बादल । मेघ (को॰) ।

४. प्राकार । परिखा । सेना का आश्रयस्थल । परकोटा (को॰) ।

५. लगुड । लौहदंड (को॰) ।

६. प्रवेशमार्ग में चोरों के निवारणर्थ धँसाया हुआ लोहे का तीखा काँटा अथवा लोहे के कँटीले टुकड़े । विशेष दे॰ 'गोखरू'—२ ।

हुड ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰] बग्घी, मोटर, रिक्शा आदि सवारियों के पीछे लगा हुआ वह कमानीदार आच्छादन जिसे आवश्यकता पड़ने पर आगे की ओर खींचकर फैलाया जा सकता है ।