हुत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हुत ^१ वि॰ [सं॰]
१. हवन किया हुआ । आहुति दिया हुआ । हवन करते समय अग्नि में डाला हुआ ।
२. जिसके निमित्त आहुति दी गई हो (को॰) ।
हुत ^२ संज्ञा पुं॰
१. हवन को वस्तु । हवन करने की सामग्री ।
२. शिव का एक नाम ।
हुत पु ^३ क्रि॰ अ॰ [सं॰ भूत, हु+त, प्रा॰ हुअ] 'होना' क्रिया का प्राचीन भूतकालिक रूप । था । उ॰—हुत पहिलै औ अब है सोई ।—जायसी (शब्द॰) ।