हुमा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हुमा संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰] उर्दू और फारसी साहित्य में एक कल्पित पक्षी जिसके संबंध में प्रसिद्ध है कि वह हडि्डयाँ ही खाता है और जिसके ऊपर उसकी छाया पड़ जाय वह बादशाह हो जाता है । उ॰— आपके कबूतर किससे कम हैं वल्लाह, कबूतर नहीं परीजाद हैं, खिलौने हैं, तस्वीर हैं, हुमा पर साया पड़े तो उसे शहबाज बना दें ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ ३, पृ॰ ८१४ ।