सामग्री पर जाएँ

हुल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हुल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रकार का दोधारा छुरा ।

हुल ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शूल] पीड़ा । वेदना । कसक । उ॰—उर लीने अति चटपटी सुनि मुरली धुनि धाइ । हैँ हुलसी निकसी सु तौ गौ हुल सी हिय लाइ ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ ७५ ।

हुल † ^३ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰ या ?] भीतर से बाहर की ओर आने का वेग ।