हृद्रोग संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. कुंभ राशि । २. शोक । दुःख । संताप । ३. प्रेम । ४. हृदय की व्याधि । उ॰—वात पित्त कफ युक्त हृद्रोग को त्रिदोष का हृद्रोग कहते हैं ।—माधव॰, पृ॰ १७० । यौ॰—हृद्रोगवैरी = अर्जुन नाम का वृक्ष ।