सामग्री पर जाएँ

हृद्रोग

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हृद्रोग संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कुंभ राशि ।

२. शोक । दुःख । संताप ।

३. प्रेम ।

४. हृदय की व्याधि । उ॰—वात पित्त कफ युक्त हृद्रोग को त्रिदोष का हृद्रोग कहते हैं ।—माधव॰, पृ॰ १७० । यौ॰—हृद्रोगवैरी = अर्जुन नाम का वृक्ष ।