हृष्टि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. हर्ष । प्रसन्नता । उ॰—मुझमें यह हार्द हृष्टि है, सुख की आँगन में सुवृष्टि है ।—साकेत, पृ॰ ३२८ । २. इतराना । मान । गर्व । घमंड से फूलना । ३. ज्ञान । जानकारी । समझ (को॰) । ४. रोएँ खड़े होना । रोमांच (को॰) ।