हेडक्वार्टर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हेडक्वार्टर संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. वह स्थान या मुकाम जहाँ सेना का या किसी विभाग का प्रधान अधिकारी और उसका कार्यालय रहता हो । जैसे—सेना का हेडक्वार्टर शिमला में है ।

२. किसी सरकार या अधिकारी का प्रधान स्थान । जैसे—जाड़े में भारत सरकार का हेड्क्वार्टर दिल्ली में रहता है ।

३. वह स्थान जहाँ कोई मुख्यतः रहता या कारोबार करता हो । सदर । सदर मुकाम । केंद्र । जैसे,—वे अभी हेडक्वार्टर से लौटे नहीं हैं ।