हेतुक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हेतुक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शिव का एक गण ।

२. एक बुद्ध ।

३. कारण । हेतु ।

४. तार्किक । तर्कशास्त्री [को॰] ।

हेतुक ^२ वि॰ जो कारणभूत हो । जो कारणरूप हो । कारणरूप होनेवाला या उत्पन्न करनेवाला ।