हेतुक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. शिव का एक गण । २. एक बुद्ध । ३. कारण । हेतु । ४. तार्किक । तर्कशास्त्री [को॰] ।
हेतुक ^२ वि॰ जो कारणभूत हो । जो कारणरूप हो । कारणरूप होनेवाला या उत्पन्न करनेवाला ।