सामग्री पर जाएँ

हेतुवाद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हेतुवाद संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सब बातों का हेतु ढूँढ़ना या सबके विषय में तर्क करना । तर्कविद्या ।

२. कुतर्क । नास्तिकता । उ॰—(क) आयु ही विचारिए निहारिए सभा की गति, वेद मरजाद मानौ हेतुवाद हई है ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ३१३ । (ख) राज समाज कुसाज कोटि कटु कल्पत कलुष कुचाल नई है । नीति प्रतीति प्रीति परिमिति पति हेतुवाद हठि हेरि हई है ।—तुलसी (शब्द॰) ।