हेरम्ब

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हेरंब संज्ञा पुं॰ [सं॰ हेरम्ब] गणपति । गणेश ।

२. महिष । भैँसा ।

३. नायक के चार प्रकारों में एक । धीरोद्धत नायक ।

४. एक बुद्ध का नाम ।

५. वज्रदंती वृक्ष । विशेष—यह कफनाशक और वातघ्न कहा गया है । इसकी जड़ वमनकारक होती है । इसका वृक्ष बड़ा होता है और पत्ते बेरी के समान होते हैं । इसकी दतुवन अच्छी होती है ।