सामग्री पर जाएँ

हेलमेल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हेलमेल संज्ञा पुं॰ [हिं॰ हेलमेल]

१. मिलने जुलने, आने जाने, साथ उठने बैठने आदि का संबंध । घनिष्ठता । मित्रता । रब्त जब्त । जैसे,—दस बड़े आदमियों से उनका हेलमेल है ।

२. संग । साथ । सुहबत ।

३. परिचय । जान पहचान । क्रि॰ प्र॰—करना ।—बढ़ाना ।—होना ।