सामग्री पर जाएँ

हैबत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हैबत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. भय । त्रास । दहशत । उ॰—किया उस उपर यक जलाली नजर । जो हैबत सूँ पानी हुआ सरबसर ।—दक्खिनी॰, पृ॰ ११७ ।

२. आतंक । धाक । रोब (को॰) ।

३. एकबाल । प्रताप ।