सामग्री पर जाएँ

हैम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हैम ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ हैमी]

१. सोने का । स्वर्णमय । सोने का बना हुआ ।

२. सुनहरे रंग का । यौ॰—हैममुद्रा । हैममुद्रिका ।

हैम ^२ संज्ञा पुं॰

१. शिव का एक नाम ।

२. चिरायता ।

हैम ^३ वि॰ [सं॰] हिम संबंधी । पाले का । बर्फ का ।

२. जाड़े का । जाड़े में होनेवाला ।

३. बर्फ में होनेवाला ।

हैम ^४ संज्ञा पुं॰

१. तुषार । पाला ।

२. ओस ।