सामग्री पर जाएँ

हैरत

विक्षनरी से

आश्चर्यचकित

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

हैरत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. आश्चर्य । अचरज । अचंभा । तअज्जुब । उ॰—तो उसकी तेग को हम आह किस हैरत से तकते हैं ।— भारतेंदु ग्रं॰, पृ॰ ८४७ ।

२. एक मुकाम या फारसी राग का पुत्र ।