हैवानी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हैवानी वि॰ [अ॰ हैवान]

१. पशु का । पशु संबंधी । पशुतापूर्ण । उ॰—गुस्सा हैवानी दूरि कर छाड़ि दे अभिमान । दुई दरोगाँ नाहिँ खुसियाँ दादू लेहु पिछान ।—दादू॰, पृ॰ ६०० ।

२. पशु के करने योग्य । जैसे,—हैवानी काम ।