हैसियत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हैसियत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. योग्यता । सामर्थ्य । शाक्ति ।

२. वित्त । धनबल । समाई बिसात । आर्थिक दशा । जैसे,—उनकी हैसियत ऐसी नहीं है कि गाड़ी घोड़ा रख सकें ।

३. मूल्य ।

४. श्रेणी । दरजा । जैसे,—इस मकान की हैसियत के हिसाब से ४,॰॰०) दाम बहुत है ।

५. मान मर्यादा । प्रतिष्ठा ।

६. तौर । ढंग । तरीका ।

७. धन दौलत । जायदाद । जैसे,—उसने अच्छी हैसियत पैदा की है ।