सामग्री पर जाएँ

होठ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

होठ संज्ञा पुं॰ [सं॰ ओष्ठ, प्रा॰, होट्ठ] दे॰ 'होँठ' । उ॰—भूषन उतारे साज मंडन के दूर डारे कंकन ही एक हाथ बाएँ राखि लीनी है । ताती ताती श्वासन बिनास्यो रूप होठन कौ नीको लाल रंग मारि फीको पारि दीनी है ।—शकुंतला, पृ॰ १०९ ।