होत † संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ होना या भूति] १. पास में धन होने की दशा । आढ्यता । संपन्नता । उ॰—(क) होत की जोत है । (ख) होत का बाप अनहोत की माँ । २. वित्त । सामर्थ्य । धन की योग्यता । मकदूर । समाई ।