होलिका
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]होलिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. होली का त्योहार ।
२. लकड़ी, घास फूस आदि का वह ढेर जो होली के दिन जलाया जाता है । उ॰—गोपद प्योधि करि होलिका ज्यों लाय लंक, निपट निसंक परपुर गलबल भो ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ २४७ । यौ॰—होलिकादहन, होलिकादाह=होली जलाना ।
३. एक राक्षसी का नाम जो हिरण्यकशिपु की बहिन थी । विशेष दे॰ 'ढुंढा'१ ।